जेके लोन के डॉक्टर ने बनाई 3 गुना सस्ती पीपीई किट

जयपुर. जेकलोन हाॅस्पिटल में सहायक प्रोफेसर चौमू निवासी डॉ. योगेश यादव ने कोरोना से जंग के लिए एक (पर्सनल प्रोटेक्शन किट) पीपीई किट बनाई है। हाॅस्पिटल अधीक्षक डॉ. अशोक गुप्ता के निर्देशन में बनी यह किट बाजार में बिक रही किट से 3 गुना तक सस्ती होगी। देशभर में पीपीई किट की कमी को देखते हुए यह राहत भरी खबर है। मंगलवार काे एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी ने इस किट को जनता को समर्पित किया। यह किट आरामदेह, किफायती और सुविधाजनक होने के साथ मानकों पर भी खरा उतरी है।


आरामदायक व सुविधाजनक भी
डॉ. योगेश यादव ने बताया कि इस पीपीई किट का मेटेरियल नॉन टोक्सिक, नॉन वो वन क्लाथ एवं गर्वमेंट अपवर्ड प्लास्टिक के सह मिश्रण से तैयार किया गया है। यह वायरस, वैक्टीरिया, रक्त व अन्य बॉडी फ्लूड, बायोलॉजिकल हेजार्डस मेटेरियल अंदर नहीं जा सकें। बाजार में मौजूद 1000 से लेकर 1500 के अन्य पीपीई किट से 3 गुणा सस्ती है। पहनने और उतारने में भी सुविधाजनक होने के साथ साथ लम्बे समय तक कार्य करने के लिए आरामदायक है।